कलकत्ता में चुनाव सम्पन्न होगया है और चुनाव के दौरान कई आरोप प्रत्यारोप भी लगे है वही चुनाव में हिंसा भी हुई जिसमे tmc का द्वारा बीजेपी पर आरोप लगे है और बीजेपी के द्वारा tmc पर और चुनाव आयोग को भी इसमें ममता बनर्जी के द्वारा बख्सा नहीं गया दीदी ने चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किये है। वही
कलकत्ता हाईकोर्ट ने शनिवार को ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि राज्य ने चुनाव के बाद की हिंसा से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इससे पहले हाल ही में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर यह आरोप लगाया था कि राज्य सरकार चुनाव के बाद की हिंसा के कारण लोगों की पीड़ा के प्रति निष्क्रिय और उदासीन बनी हुई है।
हाईकोर्ट ने कहा, ऐसे मामले में, जहां आरोप लगाया है कि राज्य के निवासियों का जीवन और संपत्ति कथित चुनाव बाद की हिंसा के कारण खतरे में हैं, राज्य को अपनी पसंद के अनुसार आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।