ओएफके में काला बैच लगाकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

ओएफके में काला बैच लगाकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन



जबलपुर। देशभर की आयुध निर्माणियों में निगमीकरण का विरोध किया जा रहा है।फेडरेशनों के आव्हान पर जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में आज विरोध सप्ताह के दूसरे दिन भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संगठन ओएफके लेबर यूनियन, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक), कामगार यूनियन ने निर्माणी गेटों में प्रदर्शन कर कर्मचारियों को काले बैच लगवाए।

केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए समस्त कर्मचारियों ने स्वेच्छा से काला बैच धारण किया एवं सुबह से शाम तक अपने कार्यस्थल पर भी काला बैच लगाकर रहेंगे। खमरिया में बनाए गए कार्यक्रम के अनुसार कल केंद्र की चल रही साजिश के खिलाफ पर्चो का वितरण किया जाएगा एवं एसडीएम से अनुमति मिलने पर 18 एवं 19 तारीख को धरने का प्रदर्शन किया जाएगा।
आज गेटो पर यूनियन के अरुण दुबे,रामप्रवेश, राकेश शर्मा, आनंद शर्मा, अर्नब दासगुप्ता, रूपेश पाठक, राजेंद्र चढ़ारिया, अमित चौबे,अखिलेश पटेल, अनुपम भौमिक ने प्रदर्शन किया।