पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक शुरू राजनाथ अमित शाह के साथ कई मंत्री पहुंचे - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक शुरू राजनाथ अमित शाह के साथ कई मंत्री पहुंचे





नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अब से थोड़ी देर में एक उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) शुरू हो गी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) पीएम आवास (PMO) पर पहुंच चुके हैं. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी बैठक में पहुंच गए हैं. अभी तक इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है कि इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में आज कई मुद्दों पर चर्चा होने वाली है. इस बैठक में सुरक्षा के मुद्दों से जुड़े अधिकारी भी हिस्सा लेंगे. हो सकता है इस बैठक में जम्मू-कश्मीर एयरबेस पर हुए हमले को लेकर चर्चा हो. जम्मू-कश्मीर एयरबेस पर हमले के बाद वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं और सभी सुरक्षा संस्थानों को अलर्ट पर रखा गया है.