रेप के आरोपी धर्मगुरु नित्यानंद का दावा, बोले- 'भारत में मेरे पैर रखते ही खत्म हो जाएगी कोरोना' - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

रेप के आरोपी धर्मगुरु नित्यानंद का दावा, बोले- 'भारत में मेरे पैर रखते ही खत्म हो जाएगी कोरोना'



कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ देश की लड़ाई लगातार जारी है. इस बीच स्वयंभू धर्मगुरु नित्यानंद ने दावा किया है कि उनके भारत में पैर रखते ही कोरोना महामारी बिल्कुल खत्म हो जाएगी. दरअसल उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने इस बात का दावा किया है. कुछ दिनों पहले शेयर किए गए इस वीडियो में एक शिष्य को नित्यानंद से पूछते हुए सुना जाता है कि COVID भारत कब छोड़ेगा. इसका उत्तर देते हुए, नित्यानंद ने कहा कि देवी अम्मन ने उनके आध्यात्मिक शरीर में प्रवेश किया है, और महामारी भारत को तभी छोड़ेगी जब वह भारतीय भूमि पर अपना पैर रखेंगे.

2019 से फरार है नित्यानंद नित्यानंद साल 2019 से ही इक्वाडोर के तट पर स्थित एक द्वीप पर छिपा हुआ है (Nithyananda Kailasa Island Location). उसपर यौन शोषण करने का आरोप लगा था, जिसके बाद से वह भारत से फरार है. तभी से वह संयुक्त राष्ट्र से मांग कर रहा है कि कैलासा को एक अलग देश घोषित कर दिया जाए. इससे पहले उसने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीयों के कैलासा आने पर रोक लगा दी थी. एक बयान में नित्यानंद ने कहा था कि उसके भारतीय श्रद्धालुओं को उसके द्वीपीय देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.