संगठन में सिंधिया समर्थकों को मिलेगी जगह ! - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

संगठन में सिंधिया समर्थकों को मिलेगी जगह !



भोपाल। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) 9 जून को मध्यप्रदेश आएंगे। वे ग्वालियर भी जाएंगे। सिंधिया के आने से भाजपा संगठन (BJP organization) में बदलाव की अटकलें लगना शुरू हो गई हैं।





सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) से मुलाकात करेंगे। वह संगठन में होने वाले बदलाव पर भी चर्चा कर सकते हैं। संगठन में सिंधिया के कई समर्थकों को जगह मिल सकती है। मध्यप्रदेश में हाल ही में एकमात्र विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद से ही संगठन में बदलाव की मांग उठने लगी थी। गौरतलब है कि वीडी शर्मा द्वारा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही संगठन में व्यापाक बदलाव नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि संगठन में बदलाव के चलते ही सिंधिया मध्यप्रदेश दौरे पर आए हैं। इस बात की प्रबल संभावना है कि अगर संगठन में बदलाव होता है तो पूर्व मंत्री इमरतीदेवी (Imarti Devi) सहित सिंधिया के 4 से 5 समर्थकों को संगठन में शामिल किया जा सकता है।