चोरी की योजना बनाते 2 आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में, फरार एक की तलाश पूछताछ पर स्वीकार किये बरगी एवं बरगी नगर स्थित एसबीआई बैंक में चोरी का प्रयास करना।
थाना बरगी पुलिस को 2 आरोपियों को चोरी की योजना बनाते हुये पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
जबलपुर |पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना बरगी में दिनांक 4-6-21 की रात मे मुखबिर से सूचना मिली कि शमशान घाट बरगी के पास नाला के किनारे तीन लड़के छुप कर बैठे हुये है।और आपस मे कहीं चोरी करने की योजना बना रहे हैं। तीनों लड़के लगभग 18-20 वर्ष के हैैं। यदि शीघ्र दबिश दी जाये तो पकड़े जा सकते हैं, सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये हुए स्थान पर दबिश दी गयी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनए 0676 से जंगल तरफ भागने में सफल हो गया, 2 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम शेख आबिद मंसूरी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बढ़ैयाखेड़ा थाना चरगवां एवं संजय उर्फ संजू पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर गढ़ा बताते हुये भागने वाले साथी का नाम शेख आसिफ निवासी बढ़ैयाखेड़ा चरवगाॅ बताये,दोनों से पूछताछ करने पर शेख आसिफ के साथ मिलकर साहू मोहल्ला बरगी मे एक पक्के मकान मे चोरी करने की नियत से चोरी करने की योजना बैठकर बनाना बताया जो चैक करने पर शेख आबिद सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी मे एक पेचकस, लोहे की एक राड, एक वसूला, एक छैनी, एक आरी, एक प्लास, तथा संजय उर्फ संजू पटैल सफेद रंग की बोरी में लोहे का एक पाईप, एक हथौड़ी एक प्लास, एक चोकोर होल पाना, एक पेंचकस रखे मिले जिसे जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को थाना लाया गया आरोपियों के विरूद्ध धारा 401 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी शेख आसिफ की तलाश जारी है।
पकड़े गये दोनो आरोपियों शेख आविद मंसूरी एवं सजंय उर्फ संजू पटेल से सघन पूछताछ की गयी तो थाना बरगी क्षेत्र मे पूर्व मे तीनो ने मिलकर लगभग एक साल पहले भारतीय स्टेट बैक शाखा बरगी नगर में ताला तोडकर एवं दिनांक 3/4-06-21 की दरमियानी रात्रि मे भारतीय स्टेट बैक बरगी की दीवाल तोड़कर चोरी करने का प्रयास करना तथा दोनो ही स्थानों में आहट मिलने पर भाग जाना स्वीकार किये ।
उल्लेखनीय है कि थाना बरगी में अपराध क्र.111/2020 धारा 457,511 भादवि तथा थाना बरगी में दिनाॅक 4-6-21 को अपराध क्र. 278/21 धारा 457,380,511 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उल्लेखनीय भूमिका - चोरी की योजना बनाते हुये आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बरगी शिवराज सिह, उप निरीक्षक लखन चौधरी , कुलदीप पटेल, सउनि रवि सिह परिहार, सउनि रामकरण मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी आरक्षक संजू जंघेला राहुल भारती, इद्रकुमार, अभिषेक कौरव, सत्यप्रकाश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।