शनिवार और रविवार को विशेष अभियान चलाकर लगाई जायेगी कोरोना वेक्सीन की दूसरी डोज।
जबलपुर | कोविड वेक्सीनेशन अभियान के तहत टीके की दूसरी डोज लगाने कल शनिवार 12 जून से जबलपुर शहर में दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया जायेगा ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया ने यह जानकारी देते हुये बताया कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे इस अभियान में शनिवार और रविवार को ऐसे व्यक्तियों को कोवेक्सीन और कोविशील्ड टीके की दूसरी डोज लगाई जायेगी जिन्होंने वेक्सीन का प्रथम टीका प्राप्त कर लिया है और दूसरी डोज के लिये तय समयावधि पूरी हो चुकी है ।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने टीके की पहली डोज लगवा चुके लोगों से अपने समीपस्थ वैक्सीनेशन सेंटर जाकर दूसरी डोज लगवाने का आग्रह किया है । उन्होंने बताया कि कोरोना वेक्सीन की दूसरी डोज लगाने के दो दिनों के इस विशेष अभियान के तहत शहर में 24 वेक्सीनेशन सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं । इनमें से 18 सेंटर पर कोवेक्सीन की और 6 सेंटर पर कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई जायेगी।