अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 300 पाव देशी शराब एवं मोटर सायकिल जप्त।
बेलबाग थाना की टीम द्वारा 2 आरोपियो को 300 पाव देशी अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
जबलपुर |मुखबिर की सूचना पर शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार इस संबंध में बेलबाग थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि दिनाॅक 10-6-21की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति रामलीला मैदान शंकरजी के मंदिर के पास लाल रंग की बिना नम्बर की सुजकी में 2 सफेद रंग की प्लासिटक की बोरियों में अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब लिये किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहाॅ एक लाल रंग की मोटर सायकिल लिये 2 व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम सलमान उम्र 25 वर्ष निवासी गाजी नगर एवं पीछे बैठने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अल्तमस उर्फ अद्दू उम्र 26 वर्ष निवासी टेढ़ी नीम बाबाटोला बताया, दोनों बोरियों को चैक करने पर बोरियों में 300 पाव देशी शराब रखी मिली जिसे मय मोटर सायकिल के जप्त करते हुये दोनों आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - अवैध शराब के साथ 2 व्यक्तियो को रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक शेर सिंह, जोगिन्दर सिंह, आरक्षक कवीन्द्र, मिथलेश, प्रभात, रणजीत, की सराहनीय भूमिका रही।