केंद्र सरकार ही पूरे देश में कोरोना का टीकाकरण करेगी - पीएम नरेंद्र मोदी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

केंद्र सरकार ही पूरे देश में कोरोना का टीकाकरण करेगी - पीएम नरेंद्र मोदी



नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज ये निर्णय लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीन से जुड़ा जो 25% काम था उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी । पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ही पूरे देश के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगायेगी ।इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत कोरोना की लहर के दौरान बहुत बड़ी पीड़ा से गुजरा है। हममे से कई लोगों ने अपनों को खोया है। ऐसे परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। बीते 100 सालों में आई यह सबसे बड़ी महामारी है। इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने कभी नहीं देखी थी ।मोदी ने कहा कि कोविड से लड़ने के लिए पिछले सवा साल में देश में नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया। दूसरी लहर के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई थी। इसे पूरा करने के लिए यूद्ध स्तर पर काम किया गया। ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए सरकार के सभी तंत्र काम में लग गए थे ।
पीएम ने कहा कि कोरोना से लडाई में वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है। आज अगर हमारे पास वैक्सीन नहीं होती तो भारत जैसे विशाल देश की क्या स्थिति होती? कई दशक पहले भारत को विदेशों से वैक्सीन लेने के लिए दशकों लग जाते थे। आज भारत ने एक साल के अंदर 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन लांच कर दी ।