खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 850 हाइवा रेत जब्त।
जबलपुर | राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के अमले ने आज पाटन तहसील के ग्राम कोनी से पौंडीकला मार्ग पर रेत के अवैध भण्डारण की सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुये लगभग 850 हाइवा रेत जब्त की है।
खनिज निरीक्षण दीपा बारेवार के अनुसार कार्यवाही के दौरान ग्राम कोनी से पौंडीकला मार्ग पर सड़क किनारे अलग-अलग ढेरों में अनुमानित 650 हाइवा रेत तथा ग्राम पौंडीकला में निजी भूमि पर करीब 200 हाइवा रेत पाई गई। खनिज निरीक्षक के मुताबिक रेत को जब्त कर इसका अवैध भण्डारण करने वालों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
कार्यवाही खनिज विभाग के उड़न दस्ता प्रभारी ओपीएस भदौरिया, नायब तहसीलदार पाटन सुरभि जैन, खनिज निरीक्षक दीपा बारेवार तथा राजस्व विभाग का स्थानीय अमला मौजूद था।