कोरोना: 81 दिन बाद सबसे कम मौतें, 45,951 नए केस, 97% रिकवरी रेट - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कोरोना: 81 दिन बाद सबसे कम मौतें, 45,951 नए केस, 97% रिकवरी रेट



Coronavirus New Cases, Covid-19 Latest Updates: भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के करीब 46 हजार नए मामले सामने आने आए हैं, जबकि 24 घंटे में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या लगातार तीसरे दिन 1,000 से कम है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,951 नए मामले (New cases) सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 60,729 कोरोना मरीज रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 817 कोविड मरीजों की मौत हुई है. एक दिन में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह संख्या 81 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार (30 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....
बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 45,951
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए - 60,729
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 817
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 3,03,62,848
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,94,27,330
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,98,454
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 5,37,064
कुल वैक्सीनेशन- 33,28,54,527

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (India's Recovery Rate) अब 96.92 फीसदी यानी करीब 97 प्रतिशत पहुंच गया है. भारत में फिलहाल 5 लाख 37 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं.

इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
> केरल- 13,550 केस
> महाराष्ट्र- 8,085 केस
> तमिलनाडु- 4,512 केस
> आंध्र प्रदेश- 3,620 केस
> कर्नाटक- 3,222 केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 71.79% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 29.49% मामले हैं. वहीं, देश में बीते 24 घंटे में हुई कुल 817 मौतों में सबसे अधिक महाराष्ट्र (231) में हुई हैं. जबकि तमिलनाडु में एक दिन में 118 कोविड मरीजों की जान गई है.