अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त।
अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना मझोली की टीम द्वारा 1 आरोपी को 60 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
जबलपुर |अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को पुलिस ने आज रंगे हाथ गिरफ्तार किया इस संबंध में थाना प्रभारी मझोली प्रभात शुक्ला नेे बताया कि आज दिनाॅक 1-6-21 को क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि थाना मझोली अंतर्गत पोला रोड वार्ड न. 11 निवासी मगन लाल कुम्हार के घर के पीछे अवैध रूप से अधिक मात्रा में कच्ची शराब रखी हुई है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मझोली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर सुबह 9 बजे दबिश दी, जहाॅ एक घर के पीछे एक लड़का 5-6 कुप्पियों के पास खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर 2 कुप्पियाॅ हाथ मे लेकर तेजी से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम उमेद उर्फ सत्यनारायण कुम्हार पिता मगन लाल कुम्हार उम्र 42 वर्ष निवासी पोला रोड वार्ड न. 11 बताया जो 6 कुप्पियों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना मझोली में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने पर क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, अमित दुबे, बालकृष्ण शर्मा, एवं थाना मझोली के उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद तिवारी, आरक्षक पंकज की सराहनीय भूमिका रही।