महासमुंद। जिले के बेमचा गाँव निवासी एक 38 वर्षीय महिला और उसकी पांच बेटियों की लाश सुबह रेलवे ट्रैक पर मिली है। इनकी पहचान बेमचा निवासी एक परिवार के रूप में हुई है। 38 वर्षीय महिला का नाम उमा साहू है। उसके साथ उनकी पांच बेटियां अन्नपूर्णा साहू, भूमि साहू, कुमकुम साहू, स्वजा साहू और तुलसी साहू ने भी ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है। बच्चों की उम्र 8 साल से 15 साल के बीच की बताई जा रही है।
जानकारी मिली है की पारिवारिक विवाद के चलते महिला अपनी पांचों बेटियों को लेकर घर से निकल गई थी। सुबह रेलवे ट्रैक पर सभी की लाश पाई गई। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी है।