नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस कोविड-19 के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट के बीच 54 दिन बाद पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 1,27,510 नये मामले सामने आये। यही नहीं 35 दिन बाद मौत का रोजाना आंकड़ा तीन हजार के नीचे 2,795 पर आ गया।खत्म हुआ दूसरी लहर का पीक !
राज्यों से मिल रही रपटों को देखकर लग रहा है कि दूसरी लहर का पीक खत्म हो गया है हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें अब भी सतर्क हैं और लॉकडाउन एकदम से हटाने को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं दिखा रही हैं। पिछले एक हफ्ते से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी कम होकर 6.62 प्रतिशत हो गयी है, जो लगातार आठ दिन से 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 8.64 प्रतिशत हो गयी है।
लगातार 19वें दिन स्वस्थ होने वालों की संख्या नये मामलों से अधिक रही
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में संक्रमितों की कुल संख्या 2,81,75,044 हो गयी है। इस दौरान 2,55,287 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक 2,59,47,629 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 19वें दिन संक्रमण के नये मामलों से अधिक रही। उपचाराधीन मामलों का आंकड़ा सक्रिय मामले 1,30,572 कम होकर 18,95,520 रह गये हैं। उपचाराधीन मामलों की यह संख्या करीब 43 दिन बाद 20 लाख से नीचे आयी है। इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,895 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.73 फीसदी रह गयी है जबकि रिकवरी दर बढ़कर 92.09 फीसदी तथा मृत्युदर बढ़कर 1.18 फीसदी हो गयी है।
जुलाई-अगस्त में हरदिन लगेंगे एक करोड़ लोगों का टीकाकरण
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जुलाई या अगस्त की शुरुआत तक कोविड-19 के पर्याप्त टीके उपलब्ध होंगे जिससे प्रति दिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाया जा सकेगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि अगली जानकारी दिये जाने तक एक ही व्यक्ति को अलग अलग कंपनी के टीके लगाने का प्रोटोकॉल नहीं है और कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो खुराक लगाये जाने की समय सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
34.67 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच
देश में अभी तक 34,67,92,257 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी है, जिनमें से 19,25,374 नमूनों की जांच सोमवार को की गयी। पिछले 24 घंटे के दौरान 27,80,058 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 21,60,46,638 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। एजेंसियां