बेचने हेतु अवैध रूप से कच्ची शराब उतारते आरोपी युवक रंगे हाथ पकड़ा गया, 63 लीटर कच्ची शराब, गैस सिलेण्डर चूल्हा, गंज जप्त, 80 लीटर लाहन किया गया नष्ट।
थाना हनुमानताल पुलिस की टीम द्वारा 1 आरोपी को अवैध शराब उतारते हुये रंगे हाथ पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है।
जबलपुर |रात के अंधेरे में तेजी से फल फूल रहा है कच्ची शराब का धंधा शातिरों ने पहाड़ी पर बना रखा था ठीहा पुलिस ने किया गिरफ्तार इस संबंध में हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिनाॅक 13-6-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि वीरेन्द्र वंशकार भोला नगर पहाड़ी पर भट्टी लगाकर कच्ची शराब उतार रहा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से सुबह लगभग 4-30 बजे भोला नगर पहाड़ी मे दबिश दी जहाॅ एक युवक भट्टी लगाकर अवैध शराब उतारते दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम वीरेन्द्र वंशकार उम्र 24 वर्ष निवासी भोलानगर हनुमानताल बताया जो कुप्पियों मे लगभग 63 लीटर कच्ची शराब एवं ड्रम में लगभग 80 लीटर लाहन रखे मिला, लाहन को नष्ट करते हुये मौके से कुप्पियों मे रखी 63 लीटर कच्ची शराब, गैस टंकी, गैस चूल्हा, पाईप, रेग्यूलेटर, एल्यूमीनियम का बड़ा गंज, जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध शराब उतारते हुये रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक चंद्रभान, आरक्षक हरेन्द्र, प्रदीप तेकाम की सराहनीय भूमिका रही।