पिस्टल खोंसे खड़े 2 आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में, 3 पिस्टल एवं 3 कारतूस जप्त।
क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की टीम को 2 आरोपियों को 3 पिस्टल, 3 कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
जबलपुर |लोडेड पिस्टल कमर में खोंसे दो युवकों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है एवं 3 पिस्टल व 3 कारतूस भी जप्त किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनाॅक 12-6-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हाउबाग स्टेशन मैदान में एमजीएम स्कूल के पास 2 युवक पिस्टल खोंसे हुए खड़े हैं।सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर पुलिस की दो टीमों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, दबिश के दौरान हाउबाग रेलवे स्टेशन मैदान एवं एमजीएम स्कूल के पास मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार खड़े युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, हाउबाग स्टेशन के मैदान मे खड़े युवक से पूछताछ की गई पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम कपिल विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी रानीपुर माली मोहल्ला शुक्ला नगर मदनमहल एवं एमजीएम स्कूल के पास खड़े युवक ने अपना नाम अर्जुन तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी नब्बे क्वाटर विजय नगर बताया तलाशी लेने पर कपिल विश्वकर्मा अपनी पैंट की कमर मे दोनों ओर 1-1 पिस्टल व अर्जुन तिवारी की पैंट की कमर में एक पिस्टल खोंसे हुये मिली तीनों पिस्टलों की मैग्जीन में 1-1 कारतूस लोड होना पाये गये, दोनों आरोपियों से 3 पिस्टल एवं 3 कारतूस जप्त करते हुये थाना गोरखपुर मे दोनों आरोपियों के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कहाॅ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - दो आरोपियों को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी गोरखपुर सारिका पाण्डे के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह , विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, आरक्षक बृजेन्द्र कसाना, मोहित उपाध्याय, नितिन मिश्रा तथा थाना गोरखपुर के उप निरीक्षक मदन सिंह मरावी, सहायक उप निरीक्षक राजेश अहिरवार प्रधान आरक्षक इंद्रकुमार की सराहनीय भूमिका रही।