नई दिल्ली:बतौर कप्तान टीम को क्रिकेट वर्ल्डकप दिलाने का सपना सभी का होता है. भारत के दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) इस मामले में खुशकिस्मत हैं कि उन्हें न सिर्फ वर्ल्डकप (World Cup) में टीम इंडिया की कमान संभालने का मौका मिला, बल्कि भारत को विश्व चैंपियन भी बनाया. वह 25 जून, 1983 का दिन था, जब भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर अपना पहला क्रिकेट विश्व कप खिताब जीता था. भारत के विश्व कप फाइनल में प्लेइंग इलेवन में सुनील गावस्कर, के श्रीकांत, मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath), यशपाल शर्मा, एसएम पाटिल, कपिल देव, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, मदन लाल, सैय्यद किरमानी और बलविंदर संधू शामिल थे. वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. कपिल देव की अगुवाई वाली टीम इंडिया सिर्फ 183 रन बनाने में सफल रही. वेस्टइंडीज की तरफ से एंडी रॉबर्ट्स ने तीन विकेट लिए जबकि मैल्कम मार्शल, माइकल होल्डिंग और लैरी गोम्स ने दो-दो विकेट चटकाए. भारत के लिए, क्रिश श्रीकांत ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाया.
140 रन पर ऑलआउट हुई विंडीज
विंडीज जैसी टीम के सामने 183 का बचाव करना आसान नहीं था. मगर मदन लाल ने जैसे ही उनके प्रमुख बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (33) को आउट किया, विपक्षी टीम दबाव में आ गई. उस वक्त विंडीज का स्कोर 57/3 था. देखते ही देखते कैरेबियाई टीम ने 76 रन पर 6 विकेट गंवा दिए और भारत जीत की ओर बढ़ गया. मोहिंदर अमरनाथ ने माइकल होल्डिंग का अंतिम विकेट लेकर भारत को पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाया. फाइनल में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 140 रन पर ऑल आउट हो गई. नतीजतन भारत ने 43 रनों से मैच जीत लिया.
जब जिंबाब्वे के खिलाफ अकेले जिताया मैच
फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया क्योंकि उन्होंने बल्ले से 26 रन बनाए और गेंद के साथ तीन विकेट भी लिए. इससे पहले 1983 विश्व कप में, जिम्बाब्वे के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच में, कपिल देव ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए क्रिकेट के इतिहास में सबसे यादगार पारियों में से एक खेली थी, जो कहीं रिकॉर्ड नहीं हो सकी. जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना. टीम इंडिया ने 17 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. सुनील गावस्कर, के श्रीकांत और मोहिंदर अमरनाथ जैसे बड़े बल्लेबाज फेल रहे.
175 रन की वो विस्फोटक पारी
रोजर बिन्नी ने कपिल देव को थोड़ा समर्थन प्रदान किया. दोनों ने मिलकर 60 रन बनाए, लेकिन बिन्नी भी 22 रन बनाकर आउट हो गए और भारत का स्कोर 77 रन पर 6 विकेट हो गया. वहां से, कपिल देव ने जिम्मेदारी संभाली और धुआंधार बैटिंग करनी शुरु कर दी. ऑलराउंडर ने अंततः 16 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 175 रन बनाए, जिससे भारत 266 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका. यह कपिल देव की पारी थी भारत ने यह मैच 31 रनों से जीता था.