मुंबई में भारी बारिश कई लोगों के लिए काल बनकर आई है. यहां मॉनसून की पहली बारिश के कारण बुधवार को मुंबई में बड़ा हादसा देखने को मिला, यहां एक 4 मंजिला इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई है. इस बाबत BMC ने सूचना दी कि बुधवार की रात मलाड पश्चिम के न्यू कलेक्टर परिसर के एक आवासीय इमारत के ढहने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है व अन्य 8 लोग घायल हैं.
BMC के मुताबिक पास के ही एक आवासीय इमारत के ने इस बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया था. इसने एक अन्य आवासीय संरचना को प्रभावित किया है, ऐसे में अब यह इमारत भी खतरनाक स्थिति में हैं. घटना में प्रभावित इमारतों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. घायलों को बीडीबीए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस उपायुक्त (DCP) विशाल ठाकुर ने अपने बयान में कहा कि इस घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 15 लोगों को बचा लिया गया है. मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत बचाव टीम अब भी यहां मौजूद हैं. घायल लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है और मलबे को हटाने का काम जारी है.