115 ट्राली रेत के भंडार को जप्त किया
तहसील पाटन, में हिरण नदी के किनारे अवैध रूप से उत्खनन करके रखे हुए रेत के ढेर तथा संजय यादव पिता कल्लू यादव के घर के पास निजी जमीन में रखे हुए 115 ट्राली रेत के भंडार को जप्त किया।
जबलपुर | स्थानीय लोगों की मिली शिकायत पर कलेक्टर कर्म वीर शर्मा द्वारा अवैध रेत पर कार्यवाही के निर्देश के अनुक्रम में तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी द्वारा आज ग्राम थाना, तहसील पाटन, में हिरण नदी के किनारे अवैध रूप से उत्खनन करके रखे हुए रेत के ढेर तथा संजय यादव पिता कल्लू यादव के घर के पास निजी जमीन में रखे हुए 115 ट्राली रेत के भंडार को जप्त किया। ग्राम वासियों से पूछताछ में पता चला की उक्त रेत संजय यादव पिता कल्लू यादव निवासी थाना द्वारा अवैध रूप से निकाल कर विक्रय हेतु रखी गई है। ज्ञात हो कि संजय यादव पर पूर्व में भी अनेक बार रेत के अवैध संग्रहण के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि प्रकरण तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु कलेक्टर श्री शर्मा को भेजा जा रहा है, एवं मौके से रेत खुर्द-बुर्द ना हो इस हेतु शीघ्र ही जप्त शुदा रेत की नीलामी की जाएगी।