पुणे:पुणे में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. आग लावासा रोड के उरवडे गांव में स्थित कंपनी SVS Aqua Technologies में लगी है. आग में 15-20 मजदूर के फंसने की बात सामने आ रही है. मजदूरों में महिलाएं भी शामिल हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मौके पर 3-4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजुद हैं, आग बुझाने की कोशिश जारी है. जिस कंपनी में आग लगी है वो सैनीटाईझर बनाने की कंपनी बताई जा रही है. इसमें ज्यादातर महिलाएं काम करती थी. इस आग में कुल 17 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि आग लगने के बाद 15 महिलाएं और 2 पुरुष कारखाने से बाहर नहीं निकल पाएं है. अब तक 11 शव बाहर निकाले गए हैं. 6 लोंग अब भी गायब है.आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है. दमकल विभाग की कोशिशें जारी. आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं.
पुणे के केमिकल कंपनी में लगी आग, 11 शव बाहर निकाले गए
पुणे:पुणे में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. आग लावासा रोड के उरवडे गांव में स्थित कंपनी SVS Aqua Technologies में लगी है. आग में 15-20 मजदूर के फंसने की बात सामने आ रही है. मजदूरों में महिलाएं भी शामिल हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मौके पर 3-4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजुद हैं, आग बुझाने की कोशिश जारी है. जिस कंपनी में आग लगी है वो सैनीटाईझर बनाने की कंपनी बताई जा रही है. इसमें ज्यादातर महिलाएं काम करती थी. इस आग में कुल 17 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि आग लगने के बाद 15 महिलाएं और 2 पुरुष कारखाने से बाहर नहीं निकल पाएं है. अब तक 11 शव बाहर निकाले गए हैं. 6 लोंग अब भी गायब है.आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है. दमकल विभाग की कोशिशें जारी. आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं.