जस्टिस श्री श्रीवास्तव ने किया नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तैयारियों की ऑनलाईन समीक्षा।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को किया जाना हैं।
जबलपुर |उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति श्री मोहम्मद रफीक के मार्गदर्शन में न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने आज गुरूवार को राज्य शासन के समस्त विभागों से नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तैयारियों की ऑनलाईन समीक्षा किया।
लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई एवं सुझावों को भी आमंत्रित किया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, प्रमुख सचिव वित्त विभाग, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, सचिव विधि और विधायी कार्य विभाग, प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग, प्रमुख सचिव श्रम विभाग, अपर मुख्य सचिव परिवहन विभाग, प्रमुख सचिव सहकारी विभाग, प्रमुख सचिव नगरीय विकास विभाग, अपर मुख्य सचिव पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, महानिदेशक जेल विभाग और निदेशक लोक अभियोजन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा बैठक में आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन तथा अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को किया जाना हैं। जिसमें सभी प्रकार के राजीनामा योग्य दीवानी एवं आपराधिक मामलों सहित प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के अंतर्गत, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर, बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण) इत्यादि मामलें रखे जायेगे। जिनमें पक्षकारगण सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सुलह एवं सहमति से प्रकरणों का निराकरण कराने हेतु प्रयास कर सकेगें। यह नेशनल लोक अदालत उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में आयोजन की जायेगी।
इस ऑनलाइन बैठक में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, अतिरिक्त सचिव मनोज कुमार सिंह, उपसचिव अरविन्द श्रीवास्तव, विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान व जीतेन्द्र मोहन धुर्वे उपस्थित हुए।