क्राइम ब्रांच एवं थाना मदन महल पुलिस की कार्यवाही
सटोरिया सट्टा लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, 6060 रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त।
क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल की टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ते हुये 6060 रूपये जप्त किये गये है।
जबलपुर |मदनमहल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि दिनाॅक 2-6-21 की रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुलियाना मोहल्ला मदनमहल में पवन अहिरवार सट्टा पट्टी के अंक लिखकर रूपये पैसों का दांव लगाकर अवैध रूप से लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र, आरक्षक मुकेश, संतोष सिंह तथा मदनमहल के उप निरीक्षक रिषभ सिंह बघेल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, कुलियाना मोहल्ला में पुलिस को आता देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी बजरंग कालोनी सिविल लाईन बताया जो 4 सट्टा पट्टी, नगद 6060 रूपये रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।