VIDEO - सभी कलेक्टर सुन लें आयुष्मान भारत योजना के कार्डधारियों की सूची निकाल लें। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIDEO - सभी कलेक्टर सुन लें आयुष्मान भारत योजना के कार्डधारियों की सूची निकाल लें।


सभी कलेक्टर सुन लें आयुष्मान भारत योजना के कार्डधारियों की सूची निकाल लें। जो परिवार रह गये हैं उनके तुरंत कार्ड बनाये जायें। जो व्यक्ति रह गये हैं उन्हें तुरंत जोड़ा जाये। लेकिन सबका इलाज कराया जायेगा।  देखिए ये वीडियो 👇

कलेक्टरों को दिए निर्देश कार्डधारियों सूची निकालें


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  सभी कलेक्टर आयुष्मान भारत योजना के कार्डधारियों की सूची निकाल लें। जो परिवार रह गये हैं उनके तुरंत कार्ड बनाये जायें। जो व्यक्ति रह गये हैं उन्हें तुरंत जोड़ा जाये। लेकिन सबका इलाज कराया जायेगा। इस पैकेज के अनुसार निशुल्क इलाज हो, जनता का पैसा न लगे। ये युद्धस्तर पर प्रयास करना है। प्रभारी मंत्री विशेषकर कलेक्टर इसे देखेंगे। योजना के तहत आपको अस्पतालों से बात करना है। सीटी स्कैन भी निशुल्क होगा। हम पैसा देंगे। इसकी योजना भी हमने बनाई है। इसी पैकेज में होगा


राजनीतिक पार्टी और सामाजिक संगठनों से मांगा समर्थन।


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं हर राजनीतिक पार्टी, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवियो से अनुरोध करता हूँ।कि ये मिल के काम करने का समय है। राजनीतिक मतभेदों के लिये बहुत समय है। कभी भी लड़ लेंगे। लेकिन ये इस समय मानवता पर संकट है सभी को मिलकर काम करना होगा।मैं सभी का सहयोग चाहता हूं। आप सभी जानते हैं कि कोरोना के खिलाफ हमारा देश, प्रदेश, पूरी दुनिया युद्ध लड़ रही है। मैं आभारी हूं जनता का, जन प्रतिनिधियों का, स्वयंसेवी, सामजसेवी संगठनों का जिन्होंने इस युद्ध में सरकार का भरपूर सहयोग दिया है।