कर्तव्य का निर्वहन कर रहे आरक्षक के सीने में सब्जी/फल के ठेले वाले ने मारा चाकू विभाग में मच गया हड़कंप देखें वीडियो 👇
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा घायल आरक्षक को देखने पहुंचे, आरक्षक से चर्चा करते हुए पूछा कुशलक्षेम, मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कहा कि इलाज में न हो कोताही। देखें वीडियो 👇
जबलपुर |कर्तव्य का निर्वहन कर रहे पुलिस वाले पर शेख अब्दुल्ल उस्मानी ने सीने में घोंप दिया चाकू गढ़ा थाना में पदस्थ आर. क्रं. 452 अजय श्रीवास्तव की आज दिनाँक 27.05.21 को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु आनंद कुंज में ड्यूटी लगाई गई थी, आज दोपहर लगभग 12.00 बजे एक सब्जी/फल का ठेले वाला आम रास्ते में भीड़ लगाकर सब्जी/फल बैंचते हुए दिखा जिससे अजय श्रीवास्तव ने नाम पता पूछा तो ठेले वाले ने अपना नाम शेख अब्दुल हमीद उस्मानी निवासी आनंदकुंज गढ़ा के पास का रहने वाला बताया, आर. अजय श्रीवास्तव ने ठेले वाले से कहा कि मोहल्ले/कॉलोनी में फैरी लगाकर सब्जी/फल बेचो तो अब्दुल हमीद वाद-विवाद करते हुए कहने लगा कि तुझे क्या करना है, अजय श्रीवास्तव द्वारा यह कहने पर कि मैं अपनी ड्यूटी कर रहा हूँ, फल/सब्जी के ठेले वालों के लिये स्पष्ट आदेश है कि आम रोड पर फल/सब्जी का ठेला लगाकर नहीं बेचेगें तो अब्दुल हमीद आक्रोशित होकर गाली-गलौच करने लगा, गाली-गलौच करने से अजय श्रीवास्तव ने मना किया तो अब्दुल हमीद अपने पास रखा चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए अजय श्रीवास्तव के सीने में 2-3 वार कर दिया, जिससे अजय श्रीवास्तव घायल होकर वहीं गिर पड़ा तो अब्दुल हमीद अपना ठेला छोड़कर भाग गया। अजय श्रीवास्तव द्वारा वायरलैस सेट के माध्यम से सूचित किये जाने पर तत्काल थाना गढ़ा का पुलिस स्टाफ मौके पर पहुँचा एवं घायल अजय श्रीवास्तव को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले गये। थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे डॉक्टरों से चर्चा कर अजय श्रीवास्तव का उपचार करवाया। आर. अजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर थाना गढ़ा में अप. क्रं. 585/21 धारा 188,269,270,353,186,294, 506,307,332,324 भादवि एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए फरार आरोपी शेख अब्दुल हमीद निवासी आनंदकुंज की सरगर्मी से तलाश जारी है।
वहीं घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा थाना गढ़ा पहुँचे, थाना गढ़ा में मौजूद घायल आरक्षक अजय श्रीवास्तव से बातचीत करते हुए घटित हुई घटना एवं आई चोट के संबंध में जानकारी लेते हुए कुशलक्षेम पूछा तथा थाना गढ़ा में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा तुषार सिहं एवं थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी को निर्देशित किया कि अजय श्रीवास्तव के इलाज में न हो कोताही एवं फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया।
उल्लेखनीय है कि फरार आरोपी शेख अब्दुल हमीद अंसारी एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध पूर्व से 5 अपराध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट, सट्टा एक्ट के पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं।