ये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जायें सड़कों पर भीड़ सब्जी मंडी पहुँच गये हजारों लोग देखें VIDEO - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

ये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जायें सड़कों पर भीड़ सब्जी मंडी पहुँच गये हजारों लोग देखें VIDEO





जबलपुर | जबलपुर में जानलेवा भीड़ की तस्वीर कोरोना कर्फ़्यू और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो की धज्जियां उड़ाती ये तस्वीर जबलपुर की मुख्य सब्जी मंडी से आई है। सुबह-सुबह हजारो में सब्जी विक्रेता और ग्राहक जमा होकर कोरोना को आमंत्रित कर रहे थे। सख़्ती है ज़रूरी कोरोना महामारी के केस अब कम होने लगे हैं। सरकार ने भी 01 जून से रियायत देने की बात कही है। लोगों ने इसे अनलॉक की उलटी गिनती मान लिया। जबलपुर में 24-5-2021 सोमवार को सड़कों पर भारी भीड़ नजर आई कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही तो कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोल दी सब्जी मंडी में हजारों लोग पहुंच गए। पुलिस ने 3700 लोगों पर कार्यवाही कर 3.72 लाख जुर्माना वसूला है।