चैकिंग के दौरान महिला का फूटा सिर वीडियो हो गया वायरल डंडे से हुई महिला घायल।
जबलपुर | लॉकडाउन के दौरान गवारीघाट नर्मदा रोड रामपुर चौराहे पर रोज की तरह ही मास्क चैकिंग अभियान लगाया गया था। शनिवार 22 मई को ही चैकिंग अभियान के दौरान एक्टिवा में सवार वाहन चालक को रोकने के लिए पुलिस द्वारा डंडा चलाया गया जिसमें एक महिला आरती राजपूत घायल हो गई, इस घटना को लेकर काफी देर तक हंगामा मचा रहा,सूत्रो से मिली जानकारों के अनुसार जोगी मोहल्ला निवासी अविनाश राजपूत अपनी माँ आरती राजपूत को लेकर कहीं जा रहा था। रामपुर चौराहे पर चैकिंग कर रहीं दो महिला पुलिस कर्मियों ने डंडा लहराया जिसके कारण गाड़ी बहकने से दोनों गिर गये और महिला के सिर में गंभीर चोट लगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ी की चाबी निकाल ली और महिला को उसका बेटा पैदल ही इलाज कराने सुले अस्पताल ले गया। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि एक्टिवा सवार को रोका गया तो उसने भागने की कोशिश की जिससे गाड़ी स्लिप हुई और दोनों गिर गये थे। इसमें पुलिस की कोई गलती नहीं है। घटना पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरा घटना क्रम का वीडियो बना लिया और वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।