नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का धंधा करने वालों पर गंभीर मामला बनता है।असली इंजेक्शन लगता तो शायद लोगों को बचाया जा सकता था, लेकिन नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के कारण किसी की जान गई हो।यह तो हत्या का मामला है। अत: मध्यप्रदेश पुलिस को उन्हें गुजरात से उठाकर लाना चाहिए, क्योंकि इंजेक्शन तो यहां बेचे गये हैं।नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। ऐसे मामलों में विशेषज्ञों से परामर्श लेकर गहराई से जांच की जाये, ताकि ऐसे मामलों में लिप्त नरपिशाच किसी भी कीमत पर बचने न पायें।