VIDEO - दवाई के मामले में इंजेक्शन के मामले में जिसने भी गड़बड़ की हो वर नर पशु है बोले शिवराज। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIDEO - दवाई के मामले में इंजेक्शन के मामले में जिसने भी गड़बड़ की हो वर नर पशु है बोले शिवराज।


दवाई के मामले में इंजेक्शन के मामले में जिसने भी गड़बड़ की हो वो इंसान नहीं  नर पशु है बोले शिवराज।

जबलपुर |मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 1.15 जबलपुर पहुँचे, शिवराज ने आज अपने जबलपुर प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित किया ,जब मीडिया ने अस्पतालों की कालाबाजारी पर सवाल पूछे तो उनहोंने कहा जो भी अस्पताल COVID19 के उपचार में गड़बड़ी कर रहे हैं, ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। भोपाल में एक कमेटी बनाई गई है, उसके पास भी शिकायत की जा सकती है। हम जाँच करवाएंगे और जो भी दोषी होगा, वह सजा पायेगा। दवाई और इंजेक्शन्स के मामले में यदि कोई भी आदमी गड़बड़ी करता है, तो वह आदमी कहलाने लायक नहीं है, वह नरपिशाच है।

ऐसे किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। पूरे प्रदेश में ऐसे कई लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हुई है। इन सभी को कठोरतम दंड दिया जाएगा।