दमोह उपचुनाव हारने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा दमोह नही हारे हम इस बार लड़ाई अपनो से हारे है अपने जय चंदो से हारे है।
दीदी खड़ी हो गई। लेकिन हम 03 से बढ़कर 78 हो गए। भाजपा का सभी राज्यो में वोट बढ़ा है।
भोपाल | प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दमोह उपचुनाव और बंगाल में मिली हार पर बयान सामने आया है। पश्चिम बंगाल के नतीजों पर बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बंगाल में नौटंकी जीत गई राष्ट्रवादी हार गए। हड्डी जुड़ने का यह नया तरीका देखा परिणाम आने के बाद दीदी खड़ी हो गई। लेकिन हम 03 से बढ़कर 78 हो गए। भाजपा का सभी राज्यो में वोट बढ़ा है। मोदी जी के नेतृत्व में वोट परसेंटेज बढ़ रहा है।
देश से कांग्रेस हुई साफ
दमोह उपचुनाव की हार पर उन्होंने कहा कि दमोह नहीं हारे हम, इस बार लड़ाई अपनो से हारे हैं। अपने जयचंदो से हारे हैं। वहीं कमलनाथ के बयान पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ का ध्यान वहां नहीं जा रहा है जहां देश से कांग्रेस साफ हो गई है।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन पर उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन दिन से कोरोना की स्थिति ठीक हो रही है। 18 से 44 साल के लोगो जल्द वैक्सीन लगेगी रजिस्ट्रेशन ज़्यादा हुए है पर्याप्त वैक्सीन की व्यवस्था कर रहे है।