VIDEO - जबलपुर SP ने अपने अधिकारियों कर्मचारियों का बढ़ाया हौंसला बढ़िया से मास्क लगाये जवान को पुरस्कार देने की कही बात - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIDEO - जबलपुर SP ने अपने अधिकारियों कर्मचारियों का बढ़ाया हौंसला बढ़िया से मास्क लगाये जवान को पुरस्कार देने की कही बात


अधिकारियों,कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक जबलपुर थाना सिहोरा, खितौला, मझगवाॅं, होते हुये गोसलपुर पहुंचे, उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से की चर्चा कर उनके एवं उनके परिवार के स्वास्थ के सम्बंध में जाना एवं कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो मुझे निः संकोच बतायें।


थाना क्षेत्रों में बनाये गये कन्टेनमेंट जोन का भ्रमण करते हुये कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले निवासियों से घरों में ही रहने, मास्क पहनने, एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने हेतु किया अनुरोध


चैकिंग प्वाइंटों  पर रूककर गुजर रहे लोगों से आने जाने का पूछा कारण 



जबलपुर
|आज दिनाॅक 3-5-2021 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा थाना सिहोरा, खितैाला, मझगवाॅ होते हुये गोसलपुर पहुंचे।

जबलपुर एस पी ने थाने में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों से चर्चा करते हुये उनके एवं उनके परिवार के स्वास्थ के सम्बंध में जाना और कहा कि आप सभी बहुत ही अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं, ये लड़ाई लंबी है, आप सभी को पुलिस लाईन जबलपुर से एन-95 मास्क, फेस शील्ड, प्रदाय किये गये है, ड्यूटी के दौरान एन-95 मास्क, फेस शील्ड, अनिवार्य रूप से लगायें, सामाजिक दूरी बनाकर रखे, हर आधा-एक घंटे में सैनेटाईजर का उपयोग करें एवं साबुन से हाथ धोयें, गर्म पानी का गरारा करें एवं गर्म पानी पियें, जब भी घर जायें, पहने हुये कपड़ों को बाहर ही उतार दें, एवं साबुन पानी मे भिगो दें तथा साबुन पानी से नहाने के बाद ही घर में प्रवेश करें, इसी प्रकार जब भी थाने आते हैं तो साबुन पानी से हाथ धोने के बाद ही थाने मे प्रवेश करें, तथा जो भी फरियादी आते हैं, मास्क लगाया हुआ हो सुनिश्चित करें तथा उनके भी हाथ साबुन पानी से धुलवायें जायें । आपको कभी भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो निःसंकोच मुझे बतायें, पूरा पुलिस विभाग आपके साथ है।

जबलपुर एस पी ने मझगवाॅ के ग्राम कूम्ही सतधारा सहित थाना सिहोरा खितौला एवं गोसलपुर  में बनाये गये कन्टेनमेंट जोन का भ्रमण कर पी.ए. सिस्टम कें माध्यम से एनाउंसमेंट करते हुये कन्टेनमेंट जोन के निवासियों को बताया कि यह कन्टेनमेंट जोन आपकी भलाई के लिये बनाया गया  है ताकि कोरोना वायरस का संक्रमंण और न फैंले, तथा सभी से घरों में ही रहने, मास्क पहनने, एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने हेतु अनुरोध किया। आपने सभी से आग्रह किया कि जब भी पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग की टीम सर्वे के लिये आती है, सहयोग करें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को क्षेत्र में फैलने से रोका जा सके। आपने सभी को बताया कि जितना सख्ती से पालन करेंगे, उतना ही जल्दी कन्टेनमेंट जोन की बंदिशों से मुक्त हो जायेेगें।

इसके साथ ही भ्रमण के दौरान आपने थाना क्षेत्र में लगाये गये चैकिंग प्वाईटों पर रूककर गुजर रहे लोगों से आने जाने का कारण भी पूछा तथा मौके पर उपस्थित एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रुतकीर्ति सोमवंशी थाना प्रभारी सिहोरा, थाना प्रभारी खितौला, थाना प्रभारी मझगवाॅ, थाना प्रभारी गोसलपुर को कोरोना प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन कराने हेतु, निर्देशित किया।