मध्यप्रदेश में 18 साल से उपर लोगों के लिए वैक्सीनेशन की तारीख घोषित
वैक्सीन निर्माता कंपनी कोविशील्ड को 4 करोड़ 76 लाख और कोवैक्सीन को 52 लाख 25 हजार डोज खरीदने के लिए ऑर्डर हमने दे दिये हैं।
भोपाल| प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन की तारीख घोषित कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के हमारे नौजवानों के लिए 5 मई से हम वैक्सीनेशन प्रारंभ शुरू करेंगे।
45+ वालों का वैक्सीनेशन चलता रहेगा
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन जैसे चल रहा था वैसे ही चलता रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 18+ के लिए हमें 5 करोड़ 29 लाख डोज़ की आवश्यकता होगी। इसके लिए वैक्सीन निर्माता कंपनी कोविशील्ड को 4 करोड़ 76 लाख और कोवैक्सीन को 52 लाख 25 हजार डोज खरीदने के लिए ऑर्डर हमने दे दिये हैं।