Petrol-Diesel Price: देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Elections) के परिणाम घोषित हो गए हैं। सबसे खास बात यह है कि इन चुनाव के परिणाम घोषित होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) आसमान छूने लगे हैं। तेल कंपनियों ने आज लगातार तीसरे दिन तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से फैली महामारी के बीच तेल के इस तरह बढ़ते दामों ने आम आदमी की परेशानी को दो गुना कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 30 पैसे लीटर बढ़ गए हैं।
मार्च-अप्रैल महीने में तेल के दाम स्थिर रहे हैं या फिर दाम में कटौती की गई। मार्च महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी। 24 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे और डीजल की कीमत में 17 पैसे की कमी की गई थी। 25 मार्च को डीजल 20 पैसे और पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ था। वहीं 30 मार्च को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था।
जानें आपके शहर में किस रेट पर मिल रहा तेल
दिल्ली (Delhi) में आज पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 90.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 81.42 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मुंबई (Mumbai) पेट्रोल के भाव 12 पैसे बढ़कर 97.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 30 पैसे बढ़कर 88.49 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल के दाम 22 पैसे बढ़कर 91.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 84.26 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल के दाम 20 पैसे बढ़कर 92.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 86.35 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसी तरह बेंगलुरु (Bengaluru) में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 94.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 86.31 रुपये प्रति लीटर है।