क्या नहीं होंगे IPL-14 के बचे हुए मैच? सामने आई ये बात - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

क्या नहीं होंगे IPL-14 के बचे हुए मैच? सामने आई ये बात



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को कई खिलाडिय़ों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण को 29 मैचों के बाद ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है।

आईपीएल-14 के बचे हुए मैच अब कब होंगे ये तो समय ही बता सकता है। इसी बीच इस भारतीय टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों के आयोजन को लेकर आईपीएल के पहले संस्करण की टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है।

उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान खिलाडिय़ों के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए आईपीएल-14 के बचे हुए मैचों के आयोजन को चुनौतीपूर्ण माना है।

हालांकि उन्हें आईपीएल-14 के मैच यूके या यूएई में कराए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले आईपीएल-14 के बचे हुए मैच कराने की योजना की जा सकती है, लेकिन फिर मैं यहीं कहूंगा कि यह बहुत ही मुश्किल चुनौती होने वाली है।