जाँच में मिली एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्रीयां परीक्षण के लिये नमूने लिये गये दुकान को किया गया सील।
जबलपुर | कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आज सोमवार की दोपहर सिन्धी केम्प गुरुद्वारा के पास पैकेट बंद खाद्य सामग्री एवं साफ्ट ड्रिंक का अवैध व्यापार कर रहे दिलीप कुमार कुवानी के प्रतिष्ठान पर आकस्मिक कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री को जप्त किया गया है।
तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में एक्सपायरी डेट की मिली खाद्य सामग्री के सेम्पल लिये गये तथा दुकान को सील कर दिया गया है । पैकेट बंद खाद्य सामग्री का अवैध रूप से व्यापार करने की शिकायत कलेक्टर को स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई थी।
तहसीदार राजेश सिंह के अनुसार जांच के दौरान पाया गया कि दिलीप कुमार कुवानी द्वारा बिना लाइसेंस के और अन्य अनिवार्य अनुमतियां प्राप्त किये बगैर यह व्यवसाय किया जा रहा था।उन्होंने बताया कि जांच की कार्यवाही में नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया, पुलिस सब इंस्पेक्टर गौतम, खाद्य अधिकारी विनोद धुर्वे भी शामिल थे। जांच में बालुशाही, मगज के लड्डू, कई प्रकार की टाफियां एवं अन्य खाद्य पदार्थ एक्सपाइरी डेट के रखे हुये पाये गये थे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा इन खाद्य सामग्री की सैम्पलिंग की गई तथा दुकान को सील कर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया है ।