दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बुधवार को कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार कोविड-19 की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करेगी। दिल्ली के सीएम ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
बुधवार को अधिकारियों के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग में केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लिया है। केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा, आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए- 1. तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनाएंगे विशेष टास्क फोर्स, 2. पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन।
अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा, आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए-
1. तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनाएंगे विशेष टास्क फ़ोर्स
2. पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और ज़रूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन pic.twitter.com/KNSviE0p4N — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2021
कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 12 बजे एक हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्य सचिव सहित कुछ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।