कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर होती दिखाई दे रही है। (Coronavirus New Cases) कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे धीरे गिरावट आ रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी कम नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटों में जहां कोरोना संक्रमण के 2,59,551 नये मामले सामने आये हैं। वहीं 4209 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के कम होते मामलों के बीच बढ़ता मौतों का आंकड़ा अभी भी डराने वाला है। अब तक देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 60 लाख 31 हजार 991 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,59,551 नये मरीज मिले हैं। इनमें गुरुवार के मुकाबले काफी गिरावट आई है। हालांकि मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। अब तक देश में कोरोना संक्रमण 30 लाख 27 हजार 925 एक्टिव केस हैं। जबकि 2 करोड़ 27 लाख 12 हजार 735 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना से देश में करीब 2 लाख 91 हजार 331 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं बता दें कि दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट आना शुरू हो गई है। जिसे राहत की सास जरूर ली है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 29,911 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं 738 लोगों की मौत हुई है। वहीं पश्चिमी बंगाल में भी कोरोना संक्रमण ने त्राहि मचाई हुई है। यहां पिछले 24 घंटों में 162 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13895 पहुंच गई है। वहीं कोरोना संक्रमण के 19091 नये मामले सामने आये हैं।