Coronavirus: देश में घट रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 3.57 लाख से ज्यादा नए मामले आए - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Coronavirus: देश में घट रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 3.57 लाख से ज्यादा नए मामले आए



Coronavirus updates india: भारत में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। लाखों की संख्या में हर दिन लोग कोरोना वायरस की जद में आ रहे हैं और हजारों लोगों की मौत प्रतिदिन हो रही है। लेकिन 2 दिनों से कोविड-19 के मामलों में कमी देखी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 57 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 3400 से ज्यादा लोगों की जान गई है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं साथ ही इस वायरस से जंग जीतने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है। इस संकट की घड़ी में कई अन्य देशों ने भारत की मदद की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 57 हजार 229 मामले दर्ज किया गए हैं और 3449 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,02,82,833 हो गयी है। वहीं एक दिन में 3,20,289 लोगों में कोरोना को मात दी है। इसी के साथ देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 1,66,13,292 हो गयी है। देश में अब तक कुल कोरोना वायरस की वजह से 2,22,408 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 34,47,133 है।

महाराष्ट्र में भी घट रहा कोरोना का आंकड़ा

बता दें कि देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। लेकिन राज्य में भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिली है। कोविड-19 इंडिया ओआरजी वेबसाइट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 48,621 नये मामले दर्ज किए गए हैं। वही एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 567 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल संक्रमित मामले 47,71,022 हो गए हैं और एक्टिव मामलों की संख्या 6,56,870 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में भी घट रहे केस

रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29,052 नये मामले दर्ज किए गए हैं और 285 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13,42,413 हो गई है। वहीं प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 13,447 पहुंच गया है। इसके अलावा राज्य में एक्टिव मरीज 2,85,832 हैं।