Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो गई है। देश में 44 दिन के बाद कोरोना वायरस के सबसे कम आंकड़ें सामने आए हैं। जबकि कोरोना वायरस की वजह से प्रतिदिन 3 हजार से अधिक लोगों की जान जा रही है। बता दें कि हफ्ते में ये दूसरी बार है जब संक्रमण का आंकड़े 2 लाख से कम रहे हैं। सोमवार को पहली बार दो लाख से कम मामले सामने आए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 1 लाख 79 हजार 535 नये मामले सामने आए हैं औऱ एक दिन में 3556 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 75 लाख 47 हजार 705 हो गई है। जबकि देश में अब तक 3,18,821 लोगों की जान जा चुकी है।
हालांकि, 2,48,90,326 लोग कोरोना वायरस के मात दे चुके हैं। जानकारी के अनुसार, देश में एक दिन में 2,64,182 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोनो वायरस को मात दी है। वहीं, अब देश में एक्टिव केसों की संख्या भी घट रही है। देश में कुल 23, लाख 27 हजार 541 मामले एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश के सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के मामलो में कमी देखी जा रही है।
24 घंटे में कहां कितनी मौतें और कितने केस
महाराष्ट्र
* बीते 24 घंटे में 884 लोगों की मौत
* बीते 24 घंटे में 21275 नये केस आए
* राज्य में कुल संक्रमित 56,72,180
कर्नाटक
* बीते 24 घंटे में 476 लोगों की मौत
* बीते 24 घंटे में 2,214 नये केस आए
* राज्य में कुल संक्रमित 25,23,998
केरल
* बीते 24 घंटे में 181 लोगों की मौत
* बीते 24 घंटे में 24,166 नये केस आए
* राज्य में कुल संक्रमित 24,48,555
तमिलनाडु
* बीते 24 घंटे में 474 लोगों की मौत
* बीते 24 घंटे में 33,361 नये केस आए
* राज्य में कुल संक्रमित 19,78,621