दिल्ली CM का कोरोना केस कम होने का दावा-पर नजरअंदाज न करें 24 घंटे के मामले - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

दिल्ली CM का कोरोना केस कम होने का दावा-पर नजरअंदाज न करें 24 घंटे के मामले



दिल्ली, भारत। कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण न जाने कब थमेगा। तो वहीं, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी होने के बाद भी आज फिर हजारों की तादाद में लोग वायरस की चपेट में आए हैं और मौतें भी हुई हैं। आइये एक नजर डालते हैं, दिल्‍ली के नए मामलों के आंकड़ों पर।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के नए केस :

राजधानी दिल्‍ली में भी हर दिन कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है और मौतों का सिलसिला भी जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 12 हजार 481 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 347 लोगों की इस जानलेवा वायरस ने जान निगल ली है, जबकि 13 हजार 583 मरीज इस वायरस की जंग जीतकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।


दिल्ली में कोरोना के नए केस के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 13,48,699 हो गई एवं पॉजिटिविटी रेट 17.76% है।


तो वहीं, इस वायरस से जंग जीतकर अब तक कुल 12,44,880 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।


इसके अलावा कुल मत्यु का आंकड़ा 20,010 है।


दिल्‍ली में सक्रिय मामले की संख्‍याघटकार अब 83 हजार 809 हो गई है।

बता दें कि, आज ही दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान ये दावा भी किया कि, दिल्ली मे कोरोना के केस अब कम होने लगे हैं।

देश में कोरोना के मामले :

तो वहीं, देश में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण इतना तेज है कि, यहां हर दिन के नए मामलों का आंकड़ा लाखों के पार निकलता जा रहा है एवं रोजाना हजारों की तादाद में मरीजों की जान जा रही है। आज ही देश में 24 घंटे के दौरान 3 लाख 29 हजार 942 नए मामलों की पुष्टि हुई है औरएक दिन मेंमौतों की संंख्‍या 3 हजार 876 दर्ज हुई है व 3,56,082 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे के नए मामले के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हाे गई है एवं कुल मौतों की संख्या 2,49,992 है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है और अब तक इस वायरस को मात देकर डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,90,27,304 है।