फर्जी फेसबुक आईडी को स्वयं रिपोर्ट कर बंद करवाने के संबंध में एडवायजरी जबलपुर पुलिस द्वारा जनहित में जारी।
फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर पहचान के लोगों से रुपये ऐठने की घटनायें वर्तमान में हो रहीं है। अतः इस प्रकार की फर्जी आईडी को आप निम्न स्टेप फॉलो करके स्वयं बंद करवा सकते है
1. फर्जी आईडी को ओपन कीजिए (open fake profile )
2. फर्जी आईडी में मैसेज के साइड में तीन डॉट दिखेंगे उस पर क्लिक कीजिए। ( click on more )
3. इसके बाद find support for report profile पर क्लिक कीजिए।
4. इसके बाद pretending to be someone पर क्लिक कीजिए ।
5. इसके बाद A friend (फर्जी आईडी दोस्त की हो तो) / Me (फर्जी आईडी स्वयं की हो तो) पर क्लिक कीजिए।
6. इसके बाद एक चेक बॉक्स receive notification about this report सिलेक्ट करके submit पर क्लिक करें।
7. इसके बाद Next पर क्लिक करें।
इस प्रकार किसी फर्जी फेसबुक आईडी पर रिपोर्ट करके उसे बंद करवाया जा सकता है। जिससे आप या आपके मित्र आर्थिक हानि से एवं सायबर अपराध से बच सकते है।
नोट:- फर्जी फेसबुक आई डी को स्वयं रिपोर्ट कर बंद करवाने से पहले फर्जी आई डी का URL एवं उस फर्जी आई डी से की गई विवादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु सुरक्षित रख लेवें।
जबलपुर पुलिस द्वारा जनहित में जारी