आपसी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी एवं लाठी से प्राणघातक हमला कर फरार हुए तीनों आरोपी भाईयों को पाटन पुलिस ने किया चंद घंटों में गिरफ्तार। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

आपसी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी एवं लाठी से प्राणघातक हमला कर फरार हुए तीनों आरोपी भाईयों को पाटन पुलिस ने किया चंद घंटों में गिरफ्तार।


आपसी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी एवं लाठी से प्राणघातक हमला कर फरार हुए तीनों आरोपी भाईयों को पाटन पुलिस ने किया चंद घंटों में गिरफ्तार।

पकड़े गये आरेापियों सेे पूछताछ करने पर पाया गया कि आपसी विवाद को लेकर 4 दिन पूर्व घायल राकेश यादव ने मदन भूमिया को घूंसा मार दिया था।

जबलपुर |दिनाॅक 13-5-21 की शाम को ग्राम सकरा मे झगड़ा होने एवं घायल को उपचार हेतु शासकीय पाटन अस्पताल लाये जाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल साथी स्टाफ को लेकर तत्काल पाटन अस्पताल पहुंचें जहाॅ प्राथमिक उपचार के बाद घायल राकेश उर्फ रक्कू यादव उम्र 29 वर्ष को चोटे अधिक होने के कारण मेडिकल के लिये रिफर कर दिया गया। सुरेन्द्र यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सकरा पाटन ने बताया कि शाम को वह गाॅव के छिंगा चौधरी के खेत के पास अपने मवेशी चरा रहा था वहीं पास मे उसके रिश्ते का भाई राकेश उर्फ रक्कू यादव भी अपने मवेशी चरा रहा था। शाम लगभग 4 बजे देखा कि मदन भूमिया हाथ मे कुल्हाड़ी तथा उसके दोनों भाई बुद्धि भूमिया एवं मन्नू भूमिया हाथ मे लाठी लेकर आये और राकेश के साथ गालीगलौज करने लगे, मना करने पर कहने लगे आज इसको निपटाना है।यह कहते हुये तीनों ने हत्या करने की नीयत से भाई राकेश पर कुल्हाड़ी एवं लाठियों से हमला कर सिर, सीने एवं चेहरे में चोटें पहुंचा दी , चोट लगने पर भाई रक्कू वहीं गिर गया, तब वह खुद एवं गाॅव के कुछ लोग बचाने के लिए दौड़े तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये थाना पाटन में रिपोर्ट पर धारा  294,324,307,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम के द्वारा सरगर्मी से से तलाश करते हुये सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। आज सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि फरार तीनों भाई बाहर भागने के लिये रूपयों के इंतजाम हेतु गाॅव आये हुये हैं, सूचना मिलने  पर तत्काल घेराबंदी कर दबिश देते हुये फरार तीनों भाई मन्नू उर्फ मनु भूमिया उम्र 42 वर्ष, मदन भूमिया उम्र 39 वर्ष तथा बुद्धि भूमिया उम्र 30 वर्ष तीनों  निवासी ग्राम सकरा को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं 2 लाठियाॅ निशानदेही पर जप्त करते हुये तीनो को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्षे पेश किया जा रहा हें।


उल्लेखनीय भूमिका - हत्या के प्रयास के प्रकरण के तीनों आरोपी भाईयो को पकड़ने में थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल उप निरीक्षक रवि उपाघ्याय, एन.पी. सोनी, पीएसआई प्रदीप सिंह तोमर, अनुराग सिंह तोमर, आरक्षक अमित ठाकुर, अमित पाण्डे, मुकेश ठाकुर, विकास राय, अनुराग रैकवार की सराहनीय भूमिका रही।