सिलेंडर की कालाबाजारी में लिप्त आरोपी को क्राइम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफ्तार । - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

सिलेंडर की कालाबाजारी में लिप्त आरोपी को क्राइम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

क्राइम ब्रांच एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही ऑक्सीजन  सिलेण्डर की कालाबाजारी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 01 भरा एवं 09 खाली ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर जप्त।


जबलपुर
|आज थाना सिविल लाईन में संजय कुमार दाहिया उम्र 30 वर्ष निवासी चांदमारी तलैया लालमाटी घमाुपर ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वह सिटी अस्पताल मेे वार्डवाय के पद पर कार्यरत है। उसे मरीजों के ईलाज के लिये आक्सीजन गैस सिलेण्डर की आवश्यकता थी, तो उसने ऋषि रेजेन्सी के बाजू में एक गैस सिलेण्डर की दुकान है। जहां पर इमाम खान पिता रमजान खान से कहा कि सिलेण्डर की आवश्यकता है। जिसने एक सिलेण्डर की कीमत लगभग 22 हजार रूपये बतायी जो निश्चित सिलेण्डर की कीमत से ज्यादा है, ऐसे लोग कोरोना बीमारी के दौरान आक्सीजन सिलेण्डर को ज्यादा दामों पर बेचकर कालाबजारी कर रहे हैं। शिकायत मिलते ही थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा ऋषि रेजेन्सी होटल के बाजू में दबिश दी गयी, होटल के बाजू में शटर वाले कमरे में  इमाम मिला , तलाशी लेने पर 07 खाली आक्सीजन सिलेण्डर, एक भरा आक्सीजन सिलेण्डर एवं 02 छोटे आक्सीजन सिलेण्डर खाली, 02 आक्सीजन फैलो मिटर सामग्री रखे थे। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर इमाम खान द्वारा कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताया, वर्तमान में कोरोना महामारी का व्यापक संक्रमण है एवं अस्पताल में आक्सीजन की काफी कमी है इमाम से 07 खाली सिलेण्डर, 02 छोटे सिलेण्डर, 01 भरा हुआ आक्सीजन सिलेण्डर, फैलोमीटर जप्त करते हुये दिनांक 9-5-21 को धारा 269, 270, 188 भादवि एंव 53 आपदा प्रबंधन अधिनियम एंव 3 महामारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।


उल्लेखनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन धीरज कुमार राज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, आरक्षक अजीत पटेल, राजेश केवट, अनिल शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।