मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में, 2 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त।
थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा एक आरोपी को 2 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
जबलपुर | ग्वारीघाट थाना प्रभारी विजय कुमार परस्ते ने बताया कि आज दिनाॅक 22-5-2021 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सांवले रंग का लड़का जो छींट वाली काली एवं सफेद रंग की टीशर्ट व काला फुल पैेंट लोवर जैसा पहने हुये हाथ मे खाखी रंग का थैला लिये हुये विसर्जन कुण्ड दुर्गा नगर के सामने पेड़ के नीचे खड़ा है, जो थैले मे मादक पदार्थ गांजा रखे हुये बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़ा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये का युवक थैला लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम मयंक झारिया उर्फ मिंकू उम्र 22 वर्ष निवासी लक्ष्मी किराना के पास हाथीताल गोरखपुर बताया जिसकी तलाशी लेने पर थैले के अंदर 3 पैकिंटों में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला, जो तौल करने पर 2 किलो 300 ग्राम गांजा होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी युवक को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक डी.एस. तोमर, सहयक उप निरीक्षक रणजीत सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक चंद्रप्रताप दुबे, आरक्षक तरूण, राजेन्द्र धुर्व महिला आरक्षक आकृति राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।