जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर इंजैक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर इंजैक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

क्राईम ब्रांच एवं ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही कोरोना संक्रमण के इलाज में जीवन रक्षक रेमडिसेवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 12-12 हजार रूपये में बेच रहे थे रेमडिसेवर इंजेक्शन।



2 रेमडिसिवर इंजैक्शन, 5 मोबाईल जप्त ओमती एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम के द्वारा जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर इंजैक्शन की कालाबाजारी मे लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


जबलपुर | ओमती थाना प्रभारी एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि दिनांक 13-5-21 की रात में प्रमोद सिंह ठाकुर एचआर इंफिनिटी हार्ट इंस्टीट्यूट ने लिखित शिकायत की कि नरेन्द्र सिह ठाकुर नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत था। उसके पश्चात असिस्टेंट डाक्टर के पद पर नवम्बर 2020 से पदस्थ था। दिंनाक 9-5-21 के उपरांत बिना सूचना के अपने कार्य से अनुपस्थित है जिसके द्वारा रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी किये जाने की सम्भावना है।शिकायत मिलने पर जांच के दौरान विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति इनफिनिटी हार्ट इंस्टिट्यूट अस्पताल के पास कोरोना महामारी मे लगने वाला 1 रेमडिसिविर इंजैक्शन 12 हजार रूपयों में बेचने की बात कर रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी, इनफिनिटी हार्ट इंस्टिट्यूट के पास मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार 3 व्यक्ति खड़े दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया,एवं नाम पता पूछा तीनों ने अपने नाम नरेन्द्र ठाकुर पिता रामसिंह ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम किन्दराहो पथरिया जिला दमोह हाल निवासी आमनपुर मदनमहल, एवं राम अवतार पटेल पिता रामनरेश पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खिरवा खुर्द विजय राघवगढ, थाना कैमोर जिला कटनी हाल निवासी आगा चौक सांई होटल के बाजू वाली गली लार्डगंज, तथा संदीप कुमार प्रजापति पिता कोमल प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी बघराजी कुण्डम हाथ निवासी कोठारी मेडिकल के पास कोतवाली बताया तलाशी लेने पर नरेन्द्र सिंह ठाकुर की जेब में रखे हेटेरो कम्पनी के 2 रेमडेसिविर इंजैक्शन कीमती 6980 रूपये के तथा दूसरी जेब मे रखे वन प्लस, जीओनी तथा जियो कम्पनी के 3 मोबाईल, एक काले रंग के बैग में रखा स्टेथेस्कोप, 1 आक्सीमीटर, 2 फाईलें एवं रामअवतार पटेल से रियलमी कम्पनी का मोबाईल एवं संदीप कुमार से नोकिया कम्पनी का मोबाईल जप्त करते हुये नरेन्द्र सिंह ठाकुर, रामअवतार पटेल एवं संदीप पटेल द्वारा बिना वैद्य लायसेंस एवं दस्तावेज के रेमडेसिविर इंजैक्शन को मरोजों को विक्रय करते हुये जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते हुये लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुये जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर इंजैक्शन को उच्च दाम पर जरूरतमंद व्यक्तियों को बेचकर अवैध लाभ अर्जित करना पाया जाने पर तीनों के विरूद्ध धारा 188, 420, भादवि एवं 3 महामारी अधिनियम तथा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर तीनो को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुये मान्नीय न्यायालय  के समक्ष पेश किया जा रहा है।


उल्लेखनीय भूमिका - जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर इंजैक्शन की कालाबाजारी में लिप्त आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनजंय सिंह , विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय , प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कंसाना, प्रआर. राममिलन चक्रवर्ती,   दीपक तिवारी , आरक्षक नितिन मिश्रा,  मोहित उपाध्याय,  अजय सोनकर एवं थाना ओमती के उप निरीक्षक सतीष झारिया, सहायक उप निरीक्षक नरेश जाटव की सराहनीय भूमिका रही।