कोरोना की दूसरी लहर के बीच देशभर में मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी बोले- संयुक्त प्रयासों से वैश्विक महामारी को हराएंगे - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कोरोना की दूसरी लहर के बीच देशभर में मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी बोले- संयुक्त प्रयासों से वैश्विक महामारी को हराएंगे



कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में आज सादगी के साथ ईद का पावन त्योहार मनाया जा रहा है। देशवासी इस पावन अवसर पर दुआ कर रहे हैं कि कोरोना महामारी से जल्द से जल्द निजात मिल जाए और लोगों की जिंदगियां बची रहें। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। प्रधानमंत्री का कहना है कि सामूहिक प्रयासों से हम कोरोना महामारी से अवश्य जीतेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, ' सभी देशवासियों को ईद मुबारक। यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने और स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है। आइये, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का और समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।'

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'ईद-उल-फितर के इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। सभी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं। अपने सामूहिक प्रयास से ही हम इस वैश्विक महामारी को जीत सकते हैं और मानव कल्याण के लिए आगे काम कर सकते हैं। ईद मुबारक!'