गोली मारकर युवक की हत्या करने वाला आरोपी अर्जुन चक्रवर्ती को पुलिस ने चंद घण्टों में पकड़ा घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल को किया जप्त।
शासकीय अस्पताल सिहोरा में डाक्टर ने घायल मोनू चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी कंकाली मौहल्ला सिहोरा को चैक कर मृत घोषित कर दिया है।
जबलपुर | थाना गोसलपुर में दिनांक 04-05-21 की रात्रि लगभग 1.30 बजे मोहतरा टोल नाका के पास गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी एवं एस.डी.ओ.पी. सिंहोरा श्रुतकीर्ति सोमवंशी तत्काल मौके पर पहुंचे जहाॅ पर उन्हे ज्ञात हुआ कि एक लड़के को गोली लगी है जिसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर गये हैं शासकीय अस्पताल सिहोरा पहुंचे अधिकारियों को राहुल बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी टुकराई मौहल्ला मझगवां ने बताया कि दिनांक 04-5-21 की रात लगभग 11-30 बजे गोलू चक्रवर्ती के साथ तुषार सोंधिया , अभिषेक यादव , भरत राव मल्ला के साथ बुलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 बीए 6962 से वाइपास टोल नाका के पास रात लगभग 11-30 बजे खड़ा था उसी समय एक लड़का अपनी मोटर सायकल की टंकी पर शराब की बोतल लिये सिहोरा तरफ जा रहा था, हमलोगों ने उससे पूछा कि इस लाॅकडाउन में शराब की बोतल कहां से लेकर आये हो तो वह लड़का गुस्से में हम लोगों से विवाद करने लगा , बातचीत कर हम लोग आपस में मामला शांत कर लिये पर लड़का गुस्सा कर रहा था फिर वह लड़का जाते जाते हम लोगों से बोला कि मेरा नाम भी अर्जुन चक्रवर्ती है तुम मुझे जानते नहीं हो मैं तुम लोगों को देख लूंगा, कहते हुये सिहोरा तरफ चला गया उसके कुछ देर बाद अर्जुन चक्रवर्ती वापस मोटर सायकिल से सिहोरा तरफ से आया और कट्टा निकाल कर बुलेरो के पास खड़े मोनू चौहान को पेट में गोली मार दिया और मोटर सायकिल लेकर भाग गया , बुलेरो गाड़ी मे मोनू को लेकर शासकीय अस्पताल सिहोरा लाये थे जहां डाक्टर ने चैक कर मोनू चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी कंकाली मौहल्ला सिहोरा को मृत घोषित कर दिया है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल पहुंचे। सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षाक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, एस.डी.ओ.पी. सिंहोरा श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर फरार आरोपी अर्जुन चक्रवती की तलाश हेतु लगायी गयी।
आज सुबह गठित टीम को पतासाजी के दौरान विश्वसयनीय मुखबिर से यह जानकारी मिली कि अर्जुन चक्रवर्ती थाना मझौली अंतर्गत कटाव मे मंदिर के पीछे छिपा हुआ है, टीम के द्वारा घेराबंदी कर दबिश देते हुये अर्जुन चक्रवर्ती पिता रामदास चक्रवर्ती उम्र 22 वर्ष निवासी गौरहा थाना सिहोरा को पकड़ा गया, तलाशी ली गयी तो कमर में घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल खोंसे हुये मिला जिसे जप्त करते हुये घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। प्रारंभिक पतासाजी पर अर्जुन चक्रवर्ती का कोई आपराधिक रिकॉर्ड होना नहीं पाया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका - हत्या करने वाले आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर चंद घंटों में पकड़ने में थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी, के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र कसाना, दीपक तिवारी, थाना गोसलपुर के उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा, दीपू कुशवाहा, सतीष अनुरागी, आरक्षक सत्येन्द्र बिसेन, अवधेश, ललित मिंज, तरूण , थाना सिहोरा के कार्यवाहक निरीक्षक जे.पी. द्विवेदी, आरक्षक अमित एवं नीरज की सराहनीय भूमिका रही।