नकबजनी एवं चोरी के प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी शिवा जाट पकड़ा गया।
शिवा जाट शातिर चोर है जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
जबलपुर | लार्डगंज थाना प्रभरी प्रफुल्ल महेश्वरी ने बताया कि थाना लार्डगंज में डाॅ. वाय.सी. चाउ उम्र 61 वर्ष निवासी नार्थ सिविल लाईन थाना ओमती की रिपेार्ट पर अपराध क्रमांक 111/2021 धारा 457,380 भादवि का एवं थाना बेलबाग में अशोक गुलाबवानी उम्र 65 वर्ष निवासी शांति नगर की रिपोर्ट पर थाना बेलबाग में अपराध क्रमांक 656/2020 धारा 379, 380 भादवि का अपराध आरोपी शिवा जाट पिता स्व. सुरेशचंद्र जाट उम्र 32 वर्ष निवासी कंजड मोहल्ला थाना बेलबाग के विरूद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया था, शिवा जाट की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी, पकड़े न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा शिवा जाट की गिरफ्तारी पर थाना लार्डगंज के प्रकरण मे 07 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की एवं थाना बेलबाग के प्रकरण में 04 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की उद्घोषणा की गयी थी।
आज दिनाॅक 12-5-21 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर फरार ईनामी आरोपी शिवा जाट को क्राईम ब्रांच के सउनि राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक सुग्रीव तिवारी, आरक्षक सादिक अली, अजय यादव के द्वारा पकड़ा गया है। पकड़ा गया आरोपी शिवा जाट शातिर चोर है जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है, शिवाजाट से चोरी एवं नकबजनी की वारदातों के सम्बंध में पूछताछ जारी है जिसे प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर दिनाॅक 13-5-21 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।