मोहल्ले के लोगों को बताया फर्जी युवक ने किया मना तो भाई के पेट में घोंप दिया चाकू - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मोहल्ले के लोगों को बताया फर्जी युवक ने किया मना तो भाई के पेट में घोंप दिया चाकू


प्राणघातक हमला करने वाले चारों आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों ने मिलकर मानसिक रूप से कमजोर युवक के पेट में घोंप दिया था चाकू।

जबलपुर | संजीवनीनगर थाना  में आज दि. 17-5-21 को अनिल विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी दुर्गानगर परसवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 16-5-21 की रात लगभग 9-45 बजे वह मोहल्ले की दुकान से किराना सामान मसाला लेने गया था,वहां पर श्यामनगर के रहने वाले दीपक चौधरी, महेश उर्फ मुन्नू चौधरी, राजेन्द्र चौधरी व राहुल चौधरी का भाई आपस में जोर जोर से बातचीत कर रहे थे, और बोल रहे थे कि दुर्गानगर के लोग फर्जी हैं तब उन लोगें से उसने बोला कि भैया ऐसा क्यों बोल रहे हो मैं भी दुर्गानगर में ही रहता हूॅ, इसी बात पर से चारों एक राय होकर गाली गलौज करने लगे तो वह वहां से अपने घर सामान लेकर आ गया,और तभी कुछ देर बाद चारों लोग अचानक उसके घर के सामने आकर गालीगलौज करने लगे तभी वह व भाई राजू विश्वकर्मा जो थोड़ा मानसिक रूप से कमजोर है दोनों घर के बाहर आये तो चारों उसके भाई राजू से लिपट पड़े और कहने लगे राजू पगला को जान से खत्म कर देते हैं बोलते हुये दिप्पा एवं राजेन्द्र ने उसके भाई राजू को पकड़ लिये और राहुल का भाई मारपीट करने लगा व मुन्नू ने पेेंट की जेब से चाकू निकालकर जान से मारने की नीयत से भाई राजू पर चाकू से हमला कर पेट में चाकू घोंप दिया , भाई राजू के चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग आ गये तो चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये, उसके भाई राजू के पेट में चाकू फंसी रह गयी, गंभीर हालत में भाई को मोहल्ले के लोगो की मद्त  से उपचार हेतु मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 307, 294, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

                 

पुलिस टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी दीपक उर्फ दिप्पा चौधरी उम्र 25 वर्ष, महेश उर्फ मंजू चौधरी उम्र 22 वर्ष, राजेन्द्र चौधरी उम्र 22 वर्ष तथा वीरेन्द्र चौधरी उम्र 23 वर्ष सभी निवासी श्यामनगर परसवाडा संजीवनी नगर को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर सभी को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।