अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 100 पाव देशी शराब कीमती 10 हजार रूपये की मय एक्टीवा के जप्त।
जबलपुर | माढोताल थाना प्रभारी रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि दिनाॅक 11-5-21 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीला जींस एवं सफेद शर्ट पहने एक्टीवा में बेलखाडू की ओर से शराब लेकर आ रहा है। सूचना मिलने पर सूरतलाई पुल के पास घेरांबंदी की गयी,और मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसका पीछा किया गया तो वह अनियंत्रित होकर एक्टीवा सहित गिर गया। जब उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राजा चौधरी पिता राजभान चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी चण्डालभाटा गौशाला के पास गोहलपुर का रहने वाला बताया,उसकी बिना नम्बर स्कूटी मे सामने की ओर पैर के पास एक हरे रंग का चैन वाला थैला रखा था, चेन खोलकर चैक करने पर थैले के अंदर 100 पाव देशी शराब कीमती 10 हजार रूपये के रखे हुए थे। बिना नम्बर की एक्टीवा को जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहाॅ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक खेमराज पवार, आरक्षक सुजीत, प्रेम, शशि प्रकाश, दिलीप, रवि की सराहनीय भूमिका रही।