मुखबिर ने दी सूचना सवारी आटो में ढुल रही है कच्ची शराब पुलिस ने रोका तो आटो से कूद कर भागा आरोपी दो अन्य गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मुखबिर ने दी सूचना सवारी आटो में ढुल रही है कच्ची शराब पुलिस ने रोका तो आटो से कूद कर भागा आरोपी दो अन्य गिरफ्तार


अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी युवक गिरफ्तार,  फरार 1 की तलाश  300 लीटर कच्ची शराब एवं 1 आटो जप्त।


थाना रांझी की टीम द्वारा 02 आरोपियों को अवैध 300 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।  


जबलपुर
 |नगर पुलिस अधीक्षक रांझी पूजा पाण्डे ने बताया कि थाना रांझी में दिनाॅक 17-5-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लड़के छत्तरपुर पनागर की तरफ से आटो क्रमांक एमपी 20 आर 5437 में अवैध शराब लेकर रांझी की तरफ आ रहे है, मुखबिर की सूचना पर मोहनिया तिराहा चबूतरे के पास नाकाबंदी की गयी कुछ देर में पनागर की ओर से एक पीले रंग का सवारी आटो आते हुए दिखाई दिया जिसे रोकने पर एक लड़का आटो से कूदकर दौड़ लगाकर भाग निकला, आटो में दो अन्य लोग सवार थे। जिन्हें घेरा बंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा तो आटो चालक ने अपना नाम करन गोटिया उम्र 20 वर्ष निवासी कारीवाह पनागर एंव पीछे बैठे लड़के ने अपना नाम कपिल गोटिया उम्र 22 वर्ष निवासी कारीवाह पनागर बताते हुये दोनो ने भागने वाले का नाम राहुल यादव निवासी छत्तरपुर पनागर बताया आटो की तलाशी लेने पर आटो में बीच की सीट के पास प्लास्टिक के तीन कुप्पे व पीछे तरफ तीन प्लास्टिक के कुप्पे रखे थे। जिन्हें चैक करने पर कुल 6 कुप्पों में 300 लीटर कच्ची शराब होना पाई गयी, पूछताछ पर आटो चालक करन गोटिया ने कपिल गोटिया के साथ राहुल यादव से 6 कुप्पों मे 300 लीटर कच्ची शराब लेना बताते हुये उक्त कुप्पों मे से  2 कुप्पे मे 80 लीटर कच्ची शराब स्वयं की एवं शेष 4 कुप्पे  की 220 लीटर शराब कपिल गोटिया की होना बताया आरोपियों से 300 लीटर कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त आटो क्रमांक एमपी 20 आर 5437 जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2),42 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी राहुल यादव की तलाश जारी है।


उल्लेखनीय भूमिका - थाना प्रभारी रांझी आर.के.मालवीय के मार्ग निर्देशन में आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक धीरेन्द्र तिवारी, साकेत तिवारी, अविनाश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।